कालपी(जालौन)। हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। गुरुवार को प्रथम पारी हिन्दी के पेपर में नगर के दो परीक्षा केंद्रों में एमएसबी इण्टर कालेज में 41 तथा ग्रीन वैली इण्टर कालेज में 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। जिसमें कालपी नगर में 2 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है। जिसमें एम.एस.वी. इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 240 छात्र व 265 छात्राओं सहित कुल 505 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इण्टरमीडिएट में 154 छात्र और 327 छात्ताओं सहित कुल 481 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एमएसबी इंटर कॉलेज में एकलव्य विद्या मंदिर इंटर कालेज कालपी, ग्रीन वैली स्कूल कालपी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज कालपी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसपी बालिका इंटर कॉलेज, मां गायत्री हायर सेकेंडरी स्कूल, जीआईसी छौंक एवं पंचवटी स्कूल गुढ़ा आदि स्कूलों का सेंटर है। हाई स्कूल में कुल 505 छात्रों में से 41 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार ग्रीन वैली इंटर कॉलेज कालपी में 105 छात्र एवं 152 छात्राओं सहित कुल 257 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9 कालेजों का सेंटर है एमएसवी, ठक्कर बापा इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, मां गायत्री देवी हायर सेकेंडरी, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, ग्रीन वैली की छात्राएं और डीसीके काशी खेड़ा सहित कुल 257 छात्र छात्राओं में से 11 छात्र अनुपस्थित रहे।