0 पाइप लाइन बिछाने को खोदी गयी सड़कों को नहीं कराया जा रहा दुरुस्त
0 कुठौंदा बुजुर्ग के ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नमामि गंगे योजना के तहत कुठौंदा बुजुर्ग गांव में पाइप लाइन बिछाने के बाद सीसी रोड को ठीक नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने सीसी रोड को ठीक कराने की मांग डीएम से की है।
विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में जल निगम द्वारा नमांमि गंगे परियोजना के तहत पाइपलाइन डालने का काम किया गया था। दिसंबर माह में पाइप लाइन गांव में डाल दी गई थी। लेकिन ठेकेदार द्वारा पाइप लाइप डालने के लिए सीसी रोड को काटकर जो गड्ढे किए थे। उन्हें ऐसे ही खुला छोड दिया गया था। 20 दिसंबर 2021 को जब जल निगम के अधिशाषी अभियंता अंचल गुप्ता गांव में पहुंचे और उन्होंने सड़क काटकर पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को ऐसी ही छोड़ने पर नाराजगी जताई और ठेकेदार अरूण कुमार साहू को निर्देश दिए थे कि दो दिन के अंदर सड़क को पूर्व की भांति किया जाए। ताकि गांव के लोगों को निकलने में परेशानी न हो। अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा कुछ स्थानों पर गड्ढों में सिर्फ भराई करा दी गई। सड़क को पूर्व की भांति नहीं किया गया। यही कारण है कि सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। वाहन निकलने पर गड्ढे और गहरे होते जा रहे हैं। ऐसे में न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी है, बल्कि राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों में गजेंद्र सिंह, अमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह चैहान आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि सड़क के गड्ढों को भरवाकर सड़क को पूर्व की कराए जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए जाएं। ताकि ग्रामीणों की परेशानी समाप्त हो सके।