जालौन

भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधक के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह

जालौन (उरई)। स्थानांतरण सरकारी विभाग में अनिवार्य प्रक्रिया है। लेकिन जो कार्य अच्छा करता है, उसे याद रखा जाता है। यह बात भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अवधेश कुमार पांडेय के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह में विकास अधिकारी अरूण यादव ने कही। उनके स्थान पर उरई से आए एसएस चंचल ले कार्यभार ग्रहण किया।
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अवधेश कुमार पांडेय का स्थानांतरण कानपुर जिला में हो गया है। उनके विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में विकास अधिकारी अरूण यादव ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण तो एक अनिवार्य प्रक्रिया है। लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा कोरोना काल में जो कार्य किया गया, उसे हमेशा याद किया जाएगा। लोगों के दावों को बिना परेशानी के तत्काल निपटाए गए। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। सभी ने उनके कार्य की सराहना की थी। इसी प्रकार अभिकर्ताओं और उपभोक्ताओं को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, उरई से स्थानांतरित होकर आए एसएस चंचल ने शाखा प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सभी अभिकर्ताओं और पॉलसीधारकों को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि उनकी कोई समस्या आती है तो वह उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार पटेल ने किया। इस मौके पर अमित कुमार, प्रकाशचंद्र गुप्ता, रिंकू, राजेश कुमार राठौर, मुन्नीलाल सौनकिया, एनडी साहू, राजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button