अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मोहल्ला मुरलीमनोहर में स्कूल में स्कूल के पास बड़ा गड्ढा होने से जहां आवारा जानवर गड्ढे में लोटते हैं। वहीं, स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी खतरा बना रहता है। नगरवासियों ने नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र देकर गड्ढे को बंद कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला मुरालीमनोहर निवासी अशफाक राईन, असगर राईन, मौला बख्श, सुरेश राठौर आदि ने नगर पलिका ईओ डीडी सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घरों के पास बड़े से गड्ढे हो गए हैं। इसी मोहल्ले में पास में ही एक स्कूल भी है। जहां बच्चों का आना जाना लगा रहता है। गड्ढा और उसमें पानी भरा होने के चलते आवारा जानवर इस गड्ढे में लोट लगाते रहते हैं। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत होती है। इसके अलावा स्कूल में जो छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उनके भी गड्ढे में गिरने का खतरा बना रहता है। बताया कि गड्ढों को भरे जाने के लिए उन्होंने कई बार नगर पालिका कर्मचारियों से शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने से गड्ढे जस के तस हैं। उन्होंने ईओ से मांग की है कि जनहित को देखते हुए उक्त गड्ढों को भरा जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे।