कोंच

कोंच में पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

0 चोरी की गईं 3 बाइकें हुई बरामद
0 एक अन्य फरार बाइक चोर की तलाश में जुटी पुलिस

कोंच(जालौन)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की। अल सुबह पुलिस ने पंचानन चैराहे से आगे सूरज ज्ञान स्कूल के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की दो बाइकें बरामद हुईं हैं। निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक नगर के एक घर से बरामद कर ली। ये बाइकें शिकोहाबाद और सिरसागंज इलाकों से चुराईं गई थीं। गिरोह के तीसरे सदस्य का नाम भी प्रकाश में आया है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाल बलिराज शाही ने मंगलवार को कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी रवि कुमार के निर्देशन, अपर एसपी असीम चैधरी के मार्गदर्शन और सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में रात्रि गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, एसआई सर्वेश कुमार, एसआई बारेलाल आजाद, दीवान द्वय राजाभैया, मिथुन मलिक, सिपाही अभिषेक कुमार जब पंचानन से जालौन की ओर जाने वाले रोड पर थे तभी सूरज ज्ञान स्कूल के पास से दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुईं, जबकि गिरफ्तार किए गए लोकेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू राजा निवासी रानीपुरा थाना नदीगांव हाल निवास नया पटेल नगर तथा धर्मेंद्र यादव निवासी सिलउआ बुजुर्ग थाना रामपुरा हाल निवास नया पटेल नगर की निशानदेही पर नगर के नया पटेल नगर स्थित राजकिशोर के घर से चोरी की तीसरी बाइक भी बरामद की है। बरामद सभी बाइकें काले रंग की हीरो स्प्लेंडर हैं जिनके नंबर यूपी 83 बीए 2506, यूपी 83 बीडी 0874, यूपी 83 एवी 4391 बताए गए हैं जिनकी चोरी की एफआईआर शिकोहाबाद और सिरसागंज थानों में दर्ज हैं। कोतवाल शाही ने बताया कि गिरोह के तीसरे सदस्य का नाम जितेंद्र सिंह भदौरिया निवासी खेरिया थाना गोरमी जिला भिंड मध्यप्रदेश भी प्रकाश में आया है जो फिलहाल भागा हुआ है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ और बाइकें भी बरामद हो सकतीं हैं।
फोटो परिचय—
पुलिस हिरासत में बाइक चोर गिरोह।

Related Articles

Back to top button