कोंच (जालौन)। यहां मथुराप्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए अंडर 16 स्व. श्री यशोदानंदन सीरौठिया प्रशिक्षण क्रिकेट लीग मैच डीसीए जालौन जोन के फाइनल मुकाबले में औरैया की टीम ने कालपी की टीम को बुरी तरह रौंद कर नौ विकेट से हराया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी जालौन रवि कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, प्रचलित पुरानी कहावत ‘पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब‘ सिर्फ आधा सच है क्योंकि जीवन में खेलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि केवल खेल के ही बनकर न रह जाएं बल्कि पढाई पर भी पूरा ध्यान दें क्योंकि शिक्षा के बिना व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के तत्वाधान में यहां मथुराप्रसाद महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से जारी लीग मैचों में मंगलवार को बीएसएस क्रिकेट अकादमी औरैया और वेद व्यास क्रिकेट अकादमी कालपी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी जालौन रवि कुमार रहे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, समाज सेवी सुरेश निरंजन भैयाजी, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष कोंच विज्ञान विशारद सीरौठिया, रमेशदत्त मिश्रा, प्रदीप सीरौठिया, छोटेलाल अहिरवार रहे। बीस ओवर के फाइनल मैच में कालपी 12.1 ओवर में 33 रन पर ऑलआउट हो गई जिसके जबाब में औरेया ने 3.4 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल करके 9 विकिट से मैच जीत लिया। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परस्पर प्रेम और सद्भाव पैदा करने का सबसे उम्दा माध्यम खेल ही हैं। सुरेश निरंजन भैयाजी ने खेलों में अनुशासन का महत्व समझाया। एम्पायर की भूमिका उत्तम विश्वकर्मा और नीरज दीक्षित ने निभाई जबकि एस्कोरर सचिन पाटकार रहे। यूपीसीए के बाइस प्रेसिडेंट श्यामबाबू ने बताया कि फरवरी माह में अंदर 14 का फाइनल मैच हुआ था जिसमें जालौन ने कोंच को हराया था, उनको भी आज ट्रॉफी दी गई है। इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, एसआई सर्वेश कुमार, सुरेश गुप्ता बड़ा मील, विकास, विनयकुमार, उदयवीर सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कमल सैनी, अशोक साहू आदि मौजूद रहे।