जालौन

ऑटो व कार की भिडंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। ऑटो व कार की भिडंत में ऑटो सवार परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उच्च संस्थान रेफर कर दिया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिझौना निवासी राकेश (55) गोरखपुर में पानी पूरी का काम करते हैं। दो दिन पूर्व वह गांव लौटे थे। बुधवार की शाम करीब 8 बजे वह ऑटो से पत्नी गुड्डी देवी (52) व पुत्र छोटू (23) के साथ जालौन की ओर आ रहे थे। रास्ते में सुढ़ार सालाबाद के पास सामने आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, ऑटो में सवार राकेश, गीता देवी व छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौैके से निकल रहे राहगीरों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button