जालौन

भाजपा नेत्री के विवादित बयान पर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जालौन (उरई)। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। शाम 4 बजे सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिमों ने तकिया मैदान पर एकत्रित होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसएसपी व एसडीएम को सौंपकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने एवं उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की। कुछ दिन पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। उसी को एक अन्य भाजपा नेता नवीन जिंदल ने भी प्रोत्साहित किया था। उक्त टिप्पणी के बाद कानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद भी हो गया था। जिसके बाद भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी ने निलंबित भी कर दिया था। उक्त टिप्पणी और घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मुस्लिम समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में तकिया मैदान पर एकत्रित हुए। जहां मुस्लिम धर्मगुरूओं ने प्रशासन ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की। इस दौरान शहर काजी मौलाना साबिर, शहर पेश इमाम मुफ्ती मुजाहिदुल हक, सैयद असलम अली, इमरान अंसारी मोहम्मद शाहे आलम, हाफिज सईद, आमिर अत्तरी, हाफिज साबिर आदि ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ए डी एम एएसपी असीम चैधरी और एसडीएम राजेश सिंह को सौंपकर बताया कि मौजूदा सरकार के कुछ प्रवक्ता लगातार मुस्लिमों पर अभद्र टिप्पणी कर उन्हें भड़काने की कोशिश करते हैं। ऐसे नेता देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी देश की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज शांति बनाए रखे है। लेकिन अब पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ बीजेपी नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा अथवा टिप्पणी को मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इसके बाद भी मौजूदा सरकार ने अभद्र टिप्पणी करने वाली नेता को सुरक्षा मुहैया कराकर उन्हें प्रोत्साहित ही किया है। ऐसे में देश का माहौल खराब करने वाले लोगों के हौसले और भी बुलंद होंगे। उन्होंने मांग की है कि देश का माहौल खराब करने वाले ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही पैगंबर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाली नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया जाए।

Related Articles

Back to top button