सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल देर शाम तक 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के संबंध में रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन जनपद में वर्तमान समय में लागू आदर्श निर्वाचन आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का गायन एवं पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन का वादन आदि का कार्यक्रम भी किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश हुआ जनपद के गौरवशाली इतिहास चैरी चैरा गोरखपुर की घटना तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनपद के योगदान शहीद स्मारकों एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानी बोली भाषा में आजादी से जुड़े लोकगीतों का गायन आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक या नृत्य नाटिकाओं तथा प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सक्रिय सहभागिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के शहीद स्मारकों पर आधारित ऑनलाइन फोटोग्राफी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में किशोर एवं युवा वर्ग की भागीदारी से आयोजित कराई जाए। एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत अपना एक पारंपरिक विशिष्ट उत्पाद है जिसके अंतर्गत अनेक शिल्पी कर्मकार कार्य करते हैं ऐसे शिल्पीयों की कला का प्रदर्शन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा यूपी के स्टार्टर पर आधारित प्रदर्शनीयों का आयोजन प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर किए जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में कलाकार, शिल्पकार, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा तथा सभी क्षेत्रों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। जनपद के जनपदवासी द्वारा प्रदेश देश अथवा विदेश में कोई विशिष्ट कार्य किया गया हो उन्हें भी आमंत्रित किया जाए जिससे देश का गौरव समृद्धि साली इतिहास में विकास का परिचय प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से कोविड-19 हेल्प डेक्स मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में स्थापित की जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, श्रम उपायुक्त एके दीक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—-
उप्र दिवस मनाने की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते सीडीओ।