जालौन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का किसान को नही मिला मुआवजा

जालौन(उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का 4 माह बाद भी मुआवजा न मिलने से किसान परेशान है। परेशान किसान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर निवासी किसान दीपेंद्र सिंह ने डीएम प्रियंका निरंजन को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनकी भूमि गाटा संख्या 257 मौजा धनौरा कला में है। उनकी भूमि का लगभग चार माह पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत किया गया था। अधिग्रहण के समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी भूमि का मुआवजा कुछ ही दिनों में उन्हें मिल जाएगा। लेकिन 4 माह बीतने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। पीड़ित का आरोप है कि इस संदर्भ में जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि उनकी पत्रावली को अभी मुख्यालय नहीं भेजा गया है। जिससे उसे मुआवजा मिलने में देरी हो रही है। पीड़ित किसान ने डीएम से उसे अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button