उरई

झांसी में मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन 28 को

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आयुक्त झाँसी, मण्डल झांसी की अध्यक्षता में 28 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी। इस आयोजित पेंशन अदालत में झांसी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर व जालौन के समस्त राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त, मृत शासकीय कार्मिकों व उनके आश्रितों के लम्बित सेवानिवृत्तक लाभों, दावों (यथा-पेंशन, उपादान, सामूहिक बीमा, अवकाश का नगदीकरण, पेंशन पुनरीक्षण आदि) से संबंधित वाद-पत्र, प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर तीन प्रतियों में कार्यालय-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, पुराना विकास भवन, कमिश्नरी कम्पाउण्ड, झाँसी मण्डल झांसी में व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल (रकचमदेपवद पिद.री/नच.दपब.पद) के पर आये वादों पर सुनवाई में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार दिये जाने वाले वाद-पत्र, प्रत्यावेदन की एक प्रति संबंधित कार्यालयाध्यक्ष (जहां से कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुआ है) को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि पेंशन अदालत में किसी माननीय न्यायालय, शासन द्वारा निर्णीत तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों (जैसा कि वाद पत्र के क्रमांक-16 पर इंगित है) से संबंधित वाद पत्रों, प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button