अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग में नमामि गंगे परियोजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के सड़क खोदी गयी थी। पाइपलाइन डालने के बाद बने गड्डे ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
पाइप लाइन डालने के गांव में सड़क को उखाड़ा गया तथा खुदाई की गयी। पाइपलाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा उसको ठीक से नहीं भरा गया तथा उखाड़ी गयी इंटरलाक को नहीं लगाया गया। सड़क पर पानी नाली की मरम्मत न होने के कारण उसमें जगह जगह गड्डे बन गये हैं। सड़क पर बने गड्डे ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ग्रामीण विनय सिंह, शिवमोहन सिंह, योगेन्द्र सिंह, विजय प्रताप सिंह, जहाँन सिंह, गजेंद्र सिंह बताते हैं कि 21 दिसंबर को निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत करने के निर्देश ठेकेदार को दिये थे। इसके बाद भी ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत की जिसके गांव की गलियां खराब हो गयी है। सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही तथा गलियों में पानी भर रहा है। ग्रामीण ने जिलाधिकारी से उखाड़ी गयी गलियों की मरम्मत कराने की मांग की है।
फोटो परिचय—-
गांव की सड़क दुर्दशा की कहानीं बयां करती।