जालौन

दो सड़क हादसों में दो युवक हुये घायल

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अलग अलग सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में दो युवक घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी आशीष कुमार (18) व सुढ़ार निवासी रामकुमार (50) मंगलवार की रात करीब 8 बजे बाइक से जालौन से वापस अपने गांव जा रहे थे। बंगरा रोड पर सुढ़ार से पहले ही दोनों बाइकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। हैलमेट लगाए होने के चलते सिर में अधिक चोट नहीं आई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button