0 कालपी तहसील दार को दिया गया आज शिकायती पत्र
0 शिक्षा माफियाओं द्वारा मंदिर परिसर एवं कुए पर अवैध कब्जा
कालपी (जालौन)। आज दिन मंगलवार को कालपी कस्बा के मोहल्ला सदर बाजार में मोहन फैक्ट्री के सामने स्थित एक प्राचीन महादेव मंदिर में मोतीचंद बर्मा विद्या निकेतन संस्था द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने संयुक्त रूप से शिकायती पत्र तहसील दार को सौंपा! अब देखना यह कि शासन की मंशानुरूप चल रहा बुलडोजर क्या इन अतिक्रमणकारियो पर चल पाएगा!
शिकायत कर्ताओं में कपिल दीक्षित,भाजपा सभासद विपिन पुरवार उर्फ कल्लू, लखन लाल द्विवेदी, अमित अग्रवाल, प्रवीण द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, अखिलेश अग्रवाल, सभासद भानु प्रताप उर्फ श्याम यादव, मोहित द्विवेदी उर्फ पिंटू ,मेवालाल साहू, अंकित अग्रवाल ,प्रदीप द्विवेदी योगेश द्विवेदी ,संदीप साहू आदि लोगों ने कहा कि यह शिव मंदिर अति प्राचीन है उस पर एक सार्वजनिक कुआँ और उस पर कोई धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं हो पाते हैं और ना ही शादी विवाह पर उसका परिक्रमा भी नहीं किया जा सकता और मंदिर परिसर पर बड़ा परिक्रमा स्थल है पर वहाँ मोती चंद वर्मा विद्या निकेतन संस्था द्वारा अवैध अतिक्रमण हो गया है जिस से श्रद्धालु परिक्रमा नहीं कर पाते उक्त अवैध अतिक्रमण हटवाया जाय यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो वहाँ विवाद की स्थिति बन सकती है और जरुरत पड़ने पर श्रद्धालु मुख्यमंत्री के समक्ष भी पेश हो सकते हैं!