0 दो सभासदों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की
कोंच(जालौन)। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पर स्ट्रीट लाइट की खरीद के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए दो सभासदों ने एसडीएम, अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
पालिका सभासद नंदनी बादाम कुशवाहा व रविकांत कुशवाहा ने एसडीएम व पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजेश सिंह को सौंपे अपने पत्र में कहा कि पालिका ने बीते करीब 5 माह पूर्व अलग अलग वॉट की 700 की संख्या में स्ट्रीट लाइट सूर्या कंपनी की क्रय की थी।उक्त स्ट्रीट लाइट पालिका द्वारा कुल 56 लाख रुपये की कीमत से क्रय होना अभिलेखों में दर्शाया गया है जबकि अलग अलग वॉट की स्ट्रीट लाइट की बाजार में वास्तविक कीमत इससे बेहद कम है।सभासद द्वय ने शिकायती पत्र में कहा कि उक्त स्ट्रीट लाइट खरीददते समय और पालिका द्वारा क्रय किये जाने के समय स्ट्रीट लाइट के सीरियल नंबरों में भी भिन्नता है।सभासद द्वय ने पालिकाध्यक्ष पर सरकारी धन का बड़े स्तर पर दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए टेक्निकल टीम गठित कर मामले की जांच कराने और सरकारी धन की बसूली कर संबंधित आरोपियों को दण्डित किये जाने की मांग एसडीएम से की है।उक्त पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री समेत मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को भी प्रेषित की गयी है।
द्वेश भावना से की जा रही षिकायतेंःडा. सरिता
इस पूरे मामले को लेकर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा का कहना है कि जो शिकायत आज की गई है यह 5 माह पहले भी डीएम और कमिश्नर तक की गई थी जिसमें एडीएम द्वारा तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा चुकी है जिसकी पूरी पत्रावली पालिका में उपलब्ध है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह शिकायत द्वेष भावना से उनकी छवि खराब करने के लिए की गई है।

