0 अधिवक्ताओं का आंदोलन छठवें दिन भी रहा जारी
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (जालौन)। तहसीलदार व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं का आशिंक कार्य बहिष्कार मंगलवार को छठवें दिन भी जारी रहा। नवीन बार एसोसिएशन के बैनर तले तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे बिरत।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह सेंगर ने कहा कि आर के बाबू विनोद कुमार नायब तहसीलदार राजस्व परिषद के नियमों व कायदे कानून को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। वसीयत व बैनामा के मामलों में धनोपार्जन के आधार पर निर्णय लिये जा रहे हैं। अधिवक्ताओं को साक्ष्य प्रस्तुत करने व सुनवाई का कोई अवसर नहीं दे रहे हैं। अपने ढंग से तारीख लगा देते हैं तथा निर्णय कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के छठवंे दिन तहसीलदार सुशील कुमार से बात हुई तथा तहसीलदार ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान व नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। तहसीलदार के आश्वासन मात्र से आंदोलन समाप्त नहीं होगा। अधिवक्ताओं का आंदोलन परिवर्तन आने तक जारी रहेगा। संगठन के महामंत्री अनिल तिवारी ने कहा कि आर के, नायब तहसीलदार व तहसीलदार की अभद्र व्यवहार, हठधर्मिता व अवैध धनोपार्जन की शिकायत जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से की थी। इसके बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। आंदोलन में केसी त्रिपाठी, उदयभान सिंह सेंगर, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अवध किशोर, प्रमोद चतुर्वेदी, प्रदीप, ओमनारायण, ग्याप्रसाद, रमेश चन्द, अरूण श्रीवास्तव, भगवानदास तिवारी, राजवीर, बुद्ध सिंह, मानवेंद्र, सुशील आदि अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।