कालपी

सड़क पार करते वृद्ध को रौंद चालक ट्रक लेकर मौके से भागा

कालपी (जालौन)। मंगलवार की दोपहर अज्ञात ट्रक चालक ने जोल्हूपुर मोड़ चैराहे पर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस आनन फानन में वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी ले कर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक वृद्ध कदौरा का निवासी भगवानदास गुप्ता 70 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। तो वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर आ गये थे।
बालू ट्रकों की तेज रफ्तार बनी हादसों का कारण
कदौरा स्थित बालू घाटों से मौरंग लाने व बालू भरने के लिए जाने वाले ट्रक हाइवे पर फर्राटा भरते हैं। प्रतिदिन अधिक चक्कर लगाने की कोशिश में इन ट्रकों की रफ्तार बेकाबू रहती है। जिस कारण ट्रक के सामने कोई भी व्यक्ति आ जाने पर ट्रक चालक अचानक ब्रेक नहीं ले पाते जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। बालू वाले ट्रको की चपेट में आकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं व कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button