कोंच

एमपीडीसी कॉलेज में शासन द्वारा प्रदत्त टेबलेट बांटे गये

कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क रूप से बांटे जा रहे टेबलेट योजना के तहत मंगलवार को स्थानीय मथुराप्रसाद महाविद्यालय में टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
एम ए तृतीय वर्ष के 67 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य महेंद्र सिंह निरंजन, प्रदीप शुक्ला व प्राचार्य डॉ टीआर निरंजन ने टेबलेट बांटे।सैमसंग कंपनी के उक्त टेबलेट पाकर खुशी से छात्र छात्राएं फूली नहीं समाईं। छात्र छात्राओं ने प्रदेश सरकार की निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में टेबलेट मिलने से अब काफी सुविधा मिल सकेगी। प्राचार्य ने टेबलेट प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं से कहा कि टेबलेट का सदुपयोग ऑनलाइन पढ़ाई में करें,इसे मनोरंजन का साधन न बनायें।इस दौरान डॉ सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ मधुरलता द्विवेदी, डॉ सिंघऋषि,डॉ राकेश वर्मा, डॉ विजय विक्रम सिंह, अभिनय द्विवेदी, सुनील कुमार, राजेश अग्रवाल, राकेश गौतम, हरिमोहन पाल, सागर गुप्ता, दीपक सचान, जितेंद, नेहा देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button