अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उत्तर प्रदेश सरकार की छात्र छात्राओं के लिए चलायी जा रही है टेबलेट वितरण योजना के सोमवार को सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा में टेबलेट वितरण किया गया। पहले दिन एमए द्वितीय वर्ष व एमएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये।
सोमवार को सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा न्यायमतपुर में टेबलेट वितरण कार्यकम आयोजित किया गया। एमए द्वितीय वर्ष व एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित की गई। इस मौके पर बोलते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. नितिन मित्तल ने कहा कि सरकारी द्वारा वितरित की जा रही टेबलेट का प्रयोग अपने ज्ञान वर्धन व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें। इसके प्रयोग से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास में योगदान मिलेगा। उन्होंने सरकार की इस योजना की सराहना की। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी छलक उठी तथा सरकार की योजना तारीफ की। इस मौके पर डा. सोमेन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र नायक, अवनीश दीक्षित, डा. एसके कोष्ठा, डा. सचिन अवस्थी, चन्द्रभान मिश्रा, नम्रता श्रीवास्तव, उदयभान, मंगल सिंह, नीरज, शैलेंद्र, गोपाल, प्रगति, कुसमलता, राजीव, राजकुमार, विनय, विनीत, मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
छात्र-छात्राओं को टेबलेट बांटते महाविद्यालय के प्रबंधक।