0 हरी मटर की जनपद की सबसे बड़ी मंडी बनी जालौन
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मटर के सीजन में जाम के झाम से बचाने के लिए कोतवाली पुलिस ने मटर लादकर आ रहे ट्रैक्टरों का रूट डायवर्जन किया। ताकि मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बन सके।
इस समय मटर की तुड़ाई का सीजन चल रहा है। क्षेत्र में जालौन मंडी हरी मटर की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है। बताया जाता है कि जालौन की मटर पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाती है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मटर की झल्ल्यिों से लदी हुई ट्रालियां शाम के समय मंडी में पहुंचना शुरू हो जाती है। इतनी बड़ी तादाद में ट्रैक्टरों के आने से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था को अपनाया है। पुलिस ने रूट डायवर्जन का नक्शा तैयार कर पुलिस कर्मियों को चिन्हित प्वाइंट पर लगाया है। इंस्पेक्टर क्राइम वीके पटेल ने बताया कि बंगरा रोड, कोंच रोड और औरैया रोड से मंडी आने वाले सभी ट्रैक्टर चुंगी नंबर 4 के बाईपास पर पहुंचेंगे। जहां से बाइपास होकर उन्हें बालाजी मोड और देवनगर चैराहा पर आना होगा। देवनगर चैराहे से वह मंडी के पहले गेट से होकर मंडी के अंदर पहुंचेगे। तुलाई होने के बाद ट्रैक्टर दूसरे गेट से होकर पुनः कोंच रोड की ओर निकलेंगे। वहां से वह अपने गंतव्य तक पहुंचेगे। इसी प्रकार चुर्खी रोड, उरई रोड और लौना रोड की ओर से आने वाले ट्रैक्टर सीधा मंडी में पहुंचेगे। लेकिन वापसी में उन्हें कोंच चैराहे की ओर से चुंगी नंबर 4 और बाइपास पर से होकर बालाजी मंदिर से होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होना होगा। सभी ट्रैक्टरों को एक लेन में ही चलना होगा। लाइन तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी लेन अन्य वाहनों के लिए रहेगी। जिसमें कोई भी ट्रैक्टर चालक प्रवेश नहीं करेगा।