अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पल्लेदार यूनियन की पल्लेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर 15 मार्च को हड़ताल की घोषणा की गयी है। पल्लेदारों की घोषणा को देखते हुए गल्ला व्यापार कल्याण समिति ने 15 मार्च को गल्ला मंडी बंद रखने की घोषणा की है। समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि पल्लेदारों की हड़ताल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है तथा इस समस्या के समाधान के लिए अन्य मंडियों के व्यापारी नेताओं से सम्पर्क किया जा रहा है।