अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उरई-जालौन सदर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार गौरीशंकर वर्मा ने नगर के विभिन्न मार्गों से होकर रोड शो निकाला। जिसमें उन्होंने वोट की अपील की। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने एक व्यक्ति आकर्षण के केंद्र में रहा। उधर, जगह जगह भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया।
221 उरई जालौन विधान सभा सीट से भाजपा ने वर्तमान विधायक गौरीशंकर वर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा से चुनाव मैदान में उतारा है। गुरूवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नगर की सड़कों पर रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान गौरीशंकर वर्मा ने मतदाताओं से भाजपा की नीतियां बताते हुए उनके पक्ष में वोट की अपील की। रोड शो के दौरान जगह जगह उनका स्वागत और सम्मान किया गया। मित्तल टावर पर उनका फलों से तुलादान किया गया। उधर, रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने चल रहा व्यक्ति लोगों के आकर्षण के केंद्र में रहा। लोगों ने उसके साथ सेल्फी ली। रोड शो में पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, सतेंद्र खत्री, धीरज बाथम, अनिल शिवहरे, डा. ब्रजेन्द्र दुबे, पुनीत मित्तल डा. रंजना दुबे, निशा माहेश्वरी, ऊषा गुप्ता, नीलम, अनीता द्विवेदी आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय—
भाजपा समर्थकों के साथ रोड शो करते गौरीशंकर वर्मा।