अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। गांव के कुछ अराजक तत्व रात में गोशाला के गेट का ताला तोड़कर गायों को बाहर निकाल रहे थे। जब कर्मचारी ने किया तो उसके साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित कर्मचारी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान खनुआं शिवकुमार व ग्रामीण मेहरबान पुत्र मुन्ना ने बताया कि उसके गांव में अस्थाई गोशाला है, जिसमें वह गोसेवक है। बुधवार की रात सर्दी अधिक होने के कारण वह रात में लगभग 10 बजे जानवरों की देखरेख के लिए घर से गोशाला की ओर गया। जब वह गोशाला पहुंचा तो गांव के ही कुछ युवक गोशाला का ताला तोड़कर गोशाला में बंद जानवरों को बाहर निकाल रहे थे। कुछ जानवर बाहर निकल भी चुके थे। जब उसने गोशाला से जानवर छोड़ने से मना किया तो वह गाली, गलौज करते हुए वहां से भाग गए। इसकी सूचना तत्काल उसने ग्राम प्रधान को दी। लेकिन वह वह बाहर के चलते नहीं आ सके। अगले दिन सुबह अजय समेत उक्त युवक उसके घर आ धमके और पुनः गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त युवक शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।