अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन । श्रीमंगल मानस संघ के तत्वावधान में स्थानीय द्वारिकाधीश मंदिर में तीन दिवसीय रामचरित मानस प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। 13 मार्च दिन रविवार से मानस प्रवचन का शुआरंभ होगा। पहले दिन सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रवचन होगा। 14 मार्च दिन सोमवार व 15 मार्च दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक प्रवचन होंगे। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने देकर बताया कि मानस प्रवचन में रमेश शर्मा एट, अखिलेश उपाध्याय गाजीपुर, मानस कोकिला सुश्री ज्योति पांडेय उरई, मानस भूषण पं. प्रदीप तिवारी, पं. दिलीप दीक्षित प्रतापपुरा अपनी सरस वाणी से श्रोताओं से संबोधित करेंगे।