अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। छत्रसाल रोड पर अनस गेस्ट के सामने नाला चोक होने से नाले में गंदगी का अंबार लगा। आसपास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हैं। रमजान का महीना शुरू होने से पूर्व मोहल्ले के लोगों ने नाले की सफाई कराने की माग जिलाधिकारी से की है। नगर में छत्रसाल रोड पर अनस गेस्ट हाउस के सामने स्थित नाला की सफाई न होने से नाले में गंदगी का अंबार लग गया है। वर्तमान में हालत यह है कि नाला पूरी तरह से चोक हो गया है। नाला चोक होने की वजह से गंदगी और सिल्ट आदि नाले में ही जमा हो गई है। महीनों से गदंगी जमा होने से नाले से बदबू निकलने लगी है। बदबू के चलते आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। साथ ही गंदगी के चलते गर्मी के मौसम में लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा है। मोहल्ले के मोहम्मद हसीन, अनवर सफीक, मोहम्मद नाजिम, चुन्ना, कल्लू आदि ने बताया कि नाले में महीनों से गंदगी जमा होने से दुर्गंध निकल रही है। दुर्गंध के चलते वहां रहना मुश्किल हो रहा है। इस बाबत वह कई बार नगर पालिका में लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक सफाई नहीं हुई है। रमजान का महीना भी शुरू होने वाला है। ऐसे में गंदगी व बदबू से रोजेदारों को दिक्कत होगी। उन्होंने डीएम से मांग की है कि जनहित में नाले की सफाई रमजान से पूर्व कराई जाए। ताकि वहां रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।