कोंच

मंडलायुक्त ने किया कोंच फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन

कोंच(जालौन)। शहर, सिनेमा एवं गांव-कस्बों को एक मंच पर लाने, प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच उपलब्ध कराने, बुन्देली संस्कृति के सरंक्षण व प्रचार प्रसार करने एवं कोंच जैसे छोटे कस्बे को नई पहचान दिलाये जाने जैसे उद्देश्यों के साथ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तृतीय आयोजन की तैयारियों का श्रीगणेश हो गया है। तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन झांसी मण्डल के मण्डलायुक्त अजयशंकर पांडेय, टीवी अभिनेता आरिफ शहडोली, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चैबे, बुन्देली विशेषज्ञ एवं साहित्यकार रामशंकर भारती, समाजसेवी प्रदीप कुमार पाण्डेय, युवा समाजसेवी मोहित बसेड़िया एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक, संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर रावी, चिड़ियाघर, देवों के देव महादेव, चकल्लसपुर आदि प्रसिद्ध सीरियल में अभिनय करने वाले आरिफ शहडोली ने कहा कि कोंच एक ऐतिहासिक नगरी है। कोंच में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक सुखद अहसास है। प्रतिभाओं के लिए यह प्रयास संजीवनी साबित होगा। बुन्देली विशेषज्ञ डॉ. रामशंकर भारती ने कहा कि कोंच फिल्म फेस्टिवल निरन्तर प्रगति कर प्रतिभाओं के लिए एक मुक्कल मंच साबित होगा।फेस्टिवल के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन एवं फिल्म विकास की संभावनाओं को बल मिलेगा वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि कोंच जैसे कस्बे से हो रहा यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इसमें सबको मिलजुल कर भागीदारी कर इसे सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। फेस्टिवल के संयोजक, संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि सबके साथ और सहयोग से ही कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑनलाइन से ऑफलाइन तक पहुंचा है, निश्चित तौर पर आप सब के सहयोग से कोंच फिल्म फेस्टिवल सार्थक परिणाम देगा।
फोटो परिचय—
कोंच फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन करते मंडलायुक्त।

Related Articles

Back to top button