कोंच(जालौन)। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को चयनित ग्राम सिकरी में किया गया जिसमें प्रथम दिवस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर शिविर की शुरुआत की। कार्यक्रम में सातों दिवस की अलग-अलग रूपरेखा तैयार की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने अलग-अलग दिनों में सभी स्वयंसेवकों से अपील की कि कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले सभी स्वयंसेवक आते साथ स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गांव में भ्रमण करें और गांव की समस्याओं को देखकर उनका निदान करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नौशाद, मनीषा वर्मा, निधि मिश्रा, डॉ. मृदुल दांतरे, अंजना द्विवेदी, साल्वी राठौर, ज्योति तिवारी, गौरव श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, आकर्ष निगम, आलोक शर्मा आदि प्राध्यापकों के अलावा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
वहीं सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ चयनित ग्राम जुझारपुरा में स्थित जूनियर हाईस्कूल में किया गया। प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने जूनियर हाईस्कूल परिसर की साफ सफाई की, तदुपरांत आयोजित संगोष्ठी में शामिल ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी में जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राकेन्द्री, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरताज खान, डॉ. बृजेन्द्र सिंह,डॉ मृदुल दांतरे, पवन यादव, राधेश्याम, राघवेंद्र, मनोज कुमार, दिनेश बाबू, कदीम सिद्दीकी, राजकुमार गुप्ता सहित स्वयंसेवक अमन, अभय, अरुण, अविरल, मुकुल, सत्यम, भावना, नेहा, विनय, सोनल, कोमल, आदि उपस्थित रहीं।