कोंच(जालौन)। एक दुकान के ताले चटकाकर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गये।
मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी अकील अहमद पुत्र रशीद अहमद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह नहर के समीप घुसिया रोड पर दुकान खोले हुए है।बीते मंगलवार की शाम दुकान बंद कर वह वापस घर आ गया था और बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए पड़े थे और दुकान में रखी इनबर्टर की 5 बैटरी,मोबिल ऑयल के डिब्बे व कमानी के पट्टे आदि हजारों रुपये का सामान गायब था।पीड़ित अकील ने घटना को लेकर पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।