जालौन

चुर्खी रोड का नाला क्षतिग्रस्त होने से पानी की निकासी हुई ठप

जालौन(उरई)। चुर्खी रोड का नाला क्षतिग्रस्त होने से नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बारिश के मौसम में नाले में भरे पानी के चलते जलभराव की स्थिति पैदा होने की आशंका है। मोहल्ले के लोगों ने क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत कराने की मांग डीएम से की है। नगर के चुर्खी रोड पर देवनगर चैराहे से बालाजी मंदिर तक नाला बना हुआ है। वर्षों पूर्व बने नाले की मरम्मत न होने से नाला क्षतिग्रस्त हो चुका है। कई जगहों पर नाले पर अतिक्रमण हो गया है तो कुछ स्थानों पर लोगों ने नाला से होकर निकलने के लिए रास्ता बनाने के लिए नाले को बंद कर दिया है। वर्तमान में हालत यह है कि नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जहां पानी भरा है वहीं पानी भरा रहता है। गंदा पानी जमा होने से नाले से दुर्गंध निकलती है। जिससे आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार परेशान हैं। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के ज्वाइंट स्टेट डायरेक्टर सोमेंद्र श्रीवास्तव, बब्लू, पंकज आदि ने बताया कि नाले के चोक होने एवं नाले की मरम्मत न होने से पानी की निकासी बिल्कुल ही बंद हो गई है। अभी गर्मी का मौसम है तो लोगों को राहत है। जब बारिश शुरू होगी तो निश्चित ही नाले का गंदा पानी घरों में भरेगा। क्योंकि बारिश का पानी नाले से होकर ही नगर से बाहर निकलता था। अब अब नाला बंद होने से इस मौसम में ही नाला पूरा भरा हुआ है। तो बारिश होने पर पानी घरों में घुसेगा। यदि नाले की मरम्मत करा दी जाती है और नाला खुलवा दिया जाता है तो बारिश में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने डीएम चांदनी सिंह से मांग करते हुए कहा कि उक्त नाले की मरम्मत कराकर नाले को खुलवाया जाए। ताकि बारिश के मौसम में नगर के बाशिंदों को दिक्कत न आए।

Related Articles

Back to top button