उरई

ओवरलोड मौरम भरे वाहनों पर चला प्रशासन का चाबुक

0 तीन दर्जन के लगभग ट्रक पकड़े गये
0 लोकेशन सरगनाओं में दिन भर मचा रहा हड़कंप

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जनपद में लंबे समय से प्रशासन के समानान्तर चल रहे लोकेशन के अवैध कारोबार पर गुरुवार को प्रशासन ने कानून का चाबुक चलाते हुये ढाई दर्जन ओवरलोड मौरम भरे वाहनों को पकड़ लिया है। इससे एक बात तो पूरी तरह से साफ हो गयी कि एआरटीओ की मिलीभगत से जनपद में ओवरलोड मौरम भरे वाहनों की लोकेशन सरगनाओं का खेल जारी है।
गौरतलब हो कि समाचार पत्र द्वारा समय≤ पर लोकेशन सरगनाओं के काले कारनामों को लेकर समाचार प्रकाशित होते रहे हैं। लेकिन जैसे ही जिला प्रशासन के नुमाइंदों को विधानसभा चुनाव से फुर्सत मिली तो उन्होंने जिले में सक्रिय लोकेशन सरगनाओं के कारनामों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। गुरुवार को कालपी तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी व एडीएम का भी भ्रमण था जिससे कालपी तहसील प्रशासन भी चैकन्ना था। जोल्हूपुर मोड़ से लेकर कदौरा व कालपी नगर से गुजरने वाले ओवरलोड मौरम भरकर जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू हुयी तो एक के बाद एक लगभग तीन दर्जन ओवरलोड मौरम भरकर फर्राटा भरते वाहनों को पकड़ लिया गया। जैसे ही प्रशासनिक कार्यवाही की भनक लोकेशन सरगनाओं के नेटवर्क से जुड़े गुर्गों को पता चली तो उनमें हड़कंप मच गया। देखने वाली बात तो यह होगी कि इस तरह की कार्यवाही आने वाले समय में भी जारी रहती है या फिर खानापूर्ति कर इसे यही विराम दे दिया जायेगा यह तो समय ही बतायेगा।
फोटो परिचय—
पकड़े ओवरलोड मौरम भरे ट्रक।

Related Articles

Back to top button