कोंच

अग्निपथःबाजारों में सक्रिय रही पुलिस

कोंच(जालौन)। अग्निपथ पर मचे वबाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की चहलकदमी जारी है। सोमवार को भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन बाजारों में सक्रिय दिखाई दिया लेकिन इस भारत बंद का यहां कोई असर नहीं देखा गया। नगर के बाजार आम दिनों की तरह ही खुले और भीड़भाड़ भी आम दिनों की तरह नजर आई। अधिकारी युवाओं के बीच जाकर उन्हें अग्निपथ के बाबत जागरूक भी कर रहे हैं। सोमवार की सुबह नदीगांव थाना प्रभारीध्ट्रेनी सीओ गौरव सिंह ने नगर का भ्रमण किया और फौज की तैयारी कर रहे नवयुवकों को अग्निपथ के बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया। संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा, हिंसा और उपद्रव से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, भबिष्य चैपट होगा सो अलग। किसी भी तरह की झूठी अफवाह पर ध्यान न दें, न ही किसी के बहकाबे में आएं और अगर कहीं कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button