कोंच

आंगनबाड़ी केंद्र पर सास बहू और बेटा सम्मेलन हुआ

कोंच(जालौन)। विकास खंड कोंच के ग्राम पहाड़गांव में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर ‘सास बहू और बेटा सम्मेलन‘ का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती धात्री महिलाओं को आगाह करते हुए कहा गया कि समय पर जांच अवश्य कराएं तथा टीके जरूर लगवाएं। सम्मेलन में गर्भवती धात्री व सास बहुओं को उपहार स्वरूप टिफिन और नमकीन बिस्किट के पैकिट दे कर एएनएम सत्यवती ने सम्मानित किया। एएनएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए समय पर जांच कराना जरूरी है ताकि जन्म लेने वाला बच्चा भी स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के पश्चात 6 महीने तक मां का दूध ही सर्वोत्तम है। इस मौके पर आशा बहू सरोज पाल, सुधा भारती, द्रौपदी, ब्रजकिशोरी, मीना, गायत्री, मनीषा, पुष्पा, शांति, रंजना, सरोज, दीक्षा, हेमलता, नंदिनी, विमला, लक्ष्मी, दीपनारायण, शिवम, उमेश, राहुल, घनश्याम, अविनाश, प्रकाश, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button