कोंच(जालौन)। समीपस्थ ग्राम अंडा स्थिति बीडीएसआर पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व शिक्षाविद् आरपी निरंजन ने कहा कि अच्छी शिक्षा देश और समाज की प्रगति का आधार है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ अनुशासन का भी महत्व बताएं।
बाबा धनसिंह रिसालदार पब्लिक स्कूल अंडा में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व शिक्षाविद् आरपी निरंजन के मुख्य आतिथ्य और दिलीप पटेल की अध्यक्षता में किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, प्रधान अरविंद लालजी पटेल, संस्था के संरक्षक डॉ. केएन सिंह, प्रबंधक सुप्रिया निरंजन, बीबी सिंह आदि विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मंचस्थ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। संस्था के लोगों और शिक्षकों ने अतिथियों का बुके भेंट कर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।