कोंच

एक सैकड़ा से अधिक नेत्र रोगियों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

कोंच(जालौन)। बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक व जियालाल अस्पताल झाँसी के संचालक डॉ प्रकाश गुप्ता झाँसी की देखरेख में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चिकित्सकों की टीम द्वारा रविवार को सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः30 तक स्थानीय सीतानाथ मंदिर परिसर में क्षेत्र के लोगों का निःशुल्क रूप से नेत्र परीक्षण किया गया।
मंदिर में प्रतिष्ठापित देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर में एक सैकड़ा से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा भी बांटी गयी और चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों को खानपान में विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया।इससे पूर्व मनोज गुप्ता एड द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित अखंड रामायण पाठ का हवन पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ,तदुपरांत प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान डॉ मयंक गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, भाजपा नेता शम्भूदयाल,ओमप्रकाश गुप्ता, सारिका तिवारी, जयगोविंद मिश्रा, नरायनदास, हरीमोहन त्रिपाठी, सुजीत यादव, नरसिंग गहरवार, प्रह्लाद कौशल, अमरेंद्र दुवे, इं राजीव रेजा,रामकुमार खरे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button