जालौन

जल संस्थान कार्यालय के जर्जर दीवार का एक हिस्सा गिरा

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर में संचालित जल संस्थान कार्यालय जर्जर होता जा रहा है। आवास, कार्यालय जर्जर होने के कारण दुर्घटना का कारण बन सकते। बुधवार को बारिश के चलते जलसंस्थान की जर्जर दीवार का एक हिस्सा गिर गया है। गनीमत रही है दीवार के जद में कोई नहीं आया।
नगर में जलसंस्थान का कार्यालय व आवास का निर्माण 1974 में कराया गया था तथा 2 अक्टूबर 1975 में उसका शुभारंभ किया गया था। लगभग 48 वर्ष पूर्व बना कार्यालय व आवासीय परिसर दिन प्रतिदिन जर्जर हो रहे हैं। लगभग 5 वर्ष पूर्व मुख्य द्वार के पास की बाउंड्रीवाल गिर गयी थी।कार्यालय परिसर में आवासों में जल भराव की समस्या है। भवन जर्जर हो रहे हैं। कार्यालय व आवासीय परिसर की बनी चाहरदीवारी जर्जर हो चुकी है। जालौन बालिका इंटर कॉलेज के साइड में जल संस्थान की चाहरदीवारी का एक हिस्सा बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है। जलसंस्थान द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्से में तार लगवा दिए हैं। जिससे कोई अंदर न जा सके।अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है। बजट मिलने पर मरम्मत करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button