अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पैतृक संपत्ति को लेकर भाईयों में झगड़ा हो रहा था। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे पिता पुत्र पर 3 लोगों ने चाकू व लाठी से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार निवासी फूलसिहं व राजकुमार दोनों सगे भाई है। राजकुमार शादीशुदा है जबकि फूलसिहं की शादी नहीं हुई है। राजकुमार अपने भाई पर दबाव बनाकर पैतृक सम्पति को अपने पुत्र के नाम कराना चाह रहा है। इसी को लेकर राजकुमार अपने साथी रामजी व दीपू के साथ मिलकर मारपीट कर रहे थे। फूलसिहं के साथ हो रही मारपीट को देखकर अनिकेश व उनके पिता कृपाराम पहुंच गये तथा बीच बचाव करने लगे। इससे नाराज राजकुमार, फूल सिंह व दीपू ने मिलकर चाकू व लाठी से पिता पुत्र पर हमला कर दिया जिससे दोनों लोग घायल हो गए। बीच-बचाव करने गये पिता पुत्र के घायल होने पर अनिकेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।