कोंच(जालौन)। मोबाइल छिनैती का मामला पुलिस जांच में झूठ पाया गया। पिता की डांट के भय से युवक ने पुलिस में इस तरह की शिकायत की थी कि मारकंडेश्वर तिराहे पर जब वह मोबाइल से बात कर रहा था तो बाइक सवार दो लोग उसका मोबाइल छीन कर भाग गए।
कोतवाली में मंगलवार को एक युवक जगतसिंह निवासी सलैया खुर्द सहमा सा आया और वहां बैठे इन्सपेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी बाइक की किश्त जमा करने के बाद काम से मारकंडेश्वर तिराहे पर गया था। वहां वह बाइक खड़ी कर मोबाइल से बात करने लगा तभी बाइक पर आए दो लोग उसका मोबाइल छीन कर नौ दो ग्यारह हो गए, मोबाइल के कवर में पंद्रह सौ रुपए भी रखे थे। छिनैती की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर जाकर गहराई से पड़ताल की लेकिन उस व्यस्ततम तिराहे पर ऐसी किसी भी घटना के बाबत लोगों ने पुष्टि नहीं की। जब मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने युवक जगतसिंह से गहराई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई सामने रख दी कि उसका मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया है लेकिन इस भय से कि मोबाइल खो जाने की बात पर उसे पिता की डांट खानी पड़ेगी, उसने छिनैती की भूमिका रच दी। कोतवाल बलिराज शाही ने बताया कि छिनैती जैसी कोई घटना नहीं हुई है।