जालौन

स्वग्रहकर योजना से गरीब परिवारों को अलग किए जाने की वामपंथियों ने उठाई मांग

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। स्वगृहकर निर्धारण योजना के चलते आम जनता पर कर का कई गुना बोझ बढ़ जाएगा। जिसको लेकर वामपंथी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गरीब परिवारों को इस योजना से अलग किए जाने की मांग की है। वामपंथी मोर्चा के सदस्य कामरेड आशाराम, अनीस, फईम, मूलचरन, मुन्नालाल, रफीक, कमलेश, आदि ने नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वगृहकर निर्धारण योजना बनाई गई है। वर्तमान में गृहकर की जो दरें थीं वह उचित थीं। प्रत्येक व्यक्ति गृहकर का भुगतान कर सकता है। लेकिन स्वगृहकर निर्धारण योजना से आम जनता पर कर का बोझ कई गुना बढ़ जाएगा। जो गरीब व्यक्ति दो वक्त भोजन मुश्किल से जुटा पाता है वह कैसे सैंकड़ों और हजारों में कर को चुका पाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि या तो उक्त योजना में संशोधन किया जाए अथवा 500 वर्गफीट तक के छतयुक्त मकानों को इस योजना से पृथक रखकर गृहकर से मुक्त किया जाए।

Related Articles

Back to top button