अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के बड़ी माता मंदिर परिसर में लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही अभ्यास भी कराया गया। अग्निशामक विभाग की ओर से शनिवार को आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमंे आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया। स्थानीय फायर स्टेशन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने उपस्थितजनों को बताया कि अगर कहीं पर आग लगने की जानकारी मिलती है तो तत्काल उस बिल्डिंग को खाली कर दें और जल्द से जल्द निकलकर बाहर मैदान में पहुंच जाएं। इस तरह की विपरीत परिस्थितियों में निबटने के लिए धैर्य और विवेक से काम लें। अग्निशामक दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाईऑक्साइड से बुझाकर दिखाया। इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकली गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ाकर आग बुझाकर दिखाया गया। एफएम संजय कुमार आर्य ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया है ताकि आमलोग आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। इस मौके पर समीर वर्मा, अनिल वर्मा, कुंज बिहारी, रघुनंदन, डॉ. रंजना दुबे, डॉ. बृजेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।