अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। राजमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानीय एक गेस्ट हाउस में संपन्न किया गया। जिसमें पांच जोड़ांे ने एक दूसरे के साथ जीने की कसमें खाई। तथा जय माल पहनाकर सात फेरे लिए। इस दौरान आए हुए अतिथियों ने सभी नव दंपतियों को शुभ आशीष दिया। राजमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है उक्त कार्यक्रम चुर्खी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में संपन्न किया गया है जिसमें 5 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जय माल डालकर अपना जीवन साथी को चुना। जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार पाल ने की। कार्यक्रम की देखरेख मनीष राणख द्वारा की गई। सामूहिक विवाह में 4 हिंदू जोड़ों को पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरों के पवित्र बंधन में बधवाया गया तो वही एक मुस्लिम जोड़ा का निकाह कबूल कराया गया। सामूहिक विवाह में नीता की प्रमोद विश्वकर्मा निवासी अटा माधौगढ़ के साथ, पूनम की दीपक भदेवरा के साथ, शीतल की गौरव जालौन के साथ सुजालकी की शुगर सिंह गुढ़ा खुर्द कोंच के साथ पडिंत जी द्वारा मंत्रोच्चारण कर विवाह कराया गया। तो वही समा की अरवाज निवासी कोच के साथ निकाह संपन्न करा गया। सभी आए हुए अतिथियों ने नव दम्पतियों को शुभाशीष दिये।