कोंच

नदीगांव थाना प्रभारी व सीओ ने प्रधानों के साथ की बैठक

कोंच (जालौन)। नदीगांव थाना प्रभारीध् प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का विवाद हो, उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
अपराध नियंत्रण सहित गांव में छोटे मोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर हल कर लिए जाने की मंशा के तहत नदीगांव थाना प्रभारीध् प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने थाने में प्रधानों के साथ संवाद स्थापित किया। कहा कि जमीन से संबंधित कोई विवाद हो, मारपीट हो या गांव में कोई भी ऐसी घटना हो जिससे लड़ाई झगड़े की स्थति पैदा हो या इस दौरान कोई घटना घटित होने की संभावना हो तो इसकी सूचना तुरंत हल्का इंचार्ज या सरकारी नंबर पर दें। ऐसा करने से समय रहते स्थिति को संभालने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पुष्पेंद्र रत्नाकर भखरौल, ब्रजेंद्र निरंजन सदूपुरा, मुंशीलाल गिदवासा, श्यामू कुशवाहा कैलिया खुर्द, रामजीलाल परासनी, शिवराज शिवनी बुजुर्ग आदि प्रधान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button