कोंच

दहेज उत्पीड़न के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

कोंच(जालौन)। दहेज उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी जगदीश पुत्र रामदास राठौर की विवाहित बेटी हेमा राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी मदारीपुर थाना कुठौंद व हाल निवासी खेरबाड़ा जिला उदयपुर राजस्थान निवासी पवन पुत्र बृजनंदन राठौर के साथ हुई थी।शादी में पिता ने खूब सारा दान दहेज दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये नगदी व बाइक की मांग करते हुए ससुरालीजन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।ससुरालीजनों ने उसे जबरन गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया और गाली गलौज व मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया जिससे वह अपने मायके में रहने को मजबूर है।उक्त मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित हेमा के पति व ससुर समेत सास गुड्डी देवी,जेठ मोहित के खिलाफ दफा 313,498ए,507,34डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button