कोंच(जालौन)। कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह निबासिनी अफसाना पत्नी यूसुफ खान ने दिन सोमबार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताता कि घटना दिनांक 28 फरवरी 2022 समय करीब सुवह 6 वजे की है। जब मै अपने घर पर अकेली थी तभी मुहल्ले के ही निबासी मीरा व अनिल पुत्र गण व लई व दो अन्य लोग घर के अंदर घुस आए और मुकद्दमा दायर करने को लेकर गाली गलौच करने लगे और बोले कि दायर मुकद्दमा वापिस ले लो नहीं तो तुम्हारे आठ हजार रुपये नहीं दूंगी और तुम्हे झूठे मुकदमें में फंसा दूंगी अफसाना ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है