जालौन

स्टार्टर चोरी कर ले जा रहे बदमाश बाइक छोड भागे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा स्टार्टर चोरी करके चोर भाग रहे थे। ग्रामीणों को आता देख चोर मोटरसाइकिल व चोरी का स्टार्टर आदि सामान छोड़ कर भागे। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर मोटरसाइकिल समेत सामान सुपुर्द किया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी किसान महेश कुमार निरंजन का उरगांव मौजा में खेत है। खेत में पिपरमेंट की फसल खड़ी है। रविवार को उसमें पानी लग रहा था। रात करीब 1 बजे अचानक खेत में पानी आना बंद हो गया। पानी बंद होते ही पानी लगा रहे राजाराम वर्मा ने फोन करके खेत मालिक महेश कुमार को पानी बंद होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मोटरसाइकिल से खेत से आ रहे थे।जब वह खेत पर ट्यूबवेल पर पहुंचा तो पता लगा कि स्टार्टर, इलेक्ट्रॉनिक काटा गायब है। इसी दौरान रास्ते में दिखी मोटरसाइकिल का महेश ने पीछा किया। ट्यूबवेल से स्टार्टर आदि चुरा चुरा कर ले जा रहे चोरों ने ग्रामीण को आता देख मोटरसाइकिल, चोरी किया हुआ स्टार्टर, इलेक्ट्रॉनिक काटा छोड़कर कर खेत से होकर भाग गये। ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चोरों की तलाश करायी किन्तु रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मौके से फरार हो गए। किसान ने चोरों की मोटरसाइकिल को पुलिस के सुपुर्द कर दी है।

Related Articles

Back to top button