सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निदेशक वित, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ के पत्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के दृष्टिगत जनपद में नोडल अधिकारी नामित कर कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धित सूचनाएं प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये हैं। उक्त के क्रम में गतवर्षों की भांति जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु जनपद स्तर पर निम्न प्रकार कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। स्थापित कन्ट्रोल रूम पर पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों की भी तैनाती की जाती है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम कार्यालय जिला विकास अधिकारी, विकास भवन उरई में स्थापित किया गया है, फोन नं० 05162-252575, ई-मेल आई०डी० – ककवरंसंनद508/हउंपस.बवउ, नोडल अधिकारी का नाम श्री गंगा प्रसाद यादव प्रशासनिक अधिकारी(9454182252), सहायक नोडल अधिकारी श्री हरीराम ओमरे वरिष्ठ सहायक(9450526534), नामित कर्मचारी श्री चंद्रशेखर (7355754735) है।
अतः उपरोक्त नामित अधिकारीध्कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली पेयजल से सम्बन्धित शिकायतों का स्पष्ट अंकन शिकायत पंजिका पर प्राथमिकता पर प्रतिदिन दर्ज करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों त्वरित गति से पत्राचार कर शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।



