
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमालुद्दीन के नेतृत्व में प्रदुम्न, ओम नारायण, राजाभैया आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश के मौसम में अक्सर जलभराव हो जाता है। ऐसे में नालों की सिल्ट की सफाई कराई जाए ताकि जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर नगर पालिका द्वारा लगवाया गया था, जो वर्तमान में खराब पड़ा है, उसे सही कराया जाए। कुछ दिनों में मुहर्रम का पर्व आने वाला है, ऐसे में ताजिया निकलने वाले मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यदि कहीं अतिक्रमण हो तो उसे भी हटवाया जाए। नगर में घंटों अघोषित बिजली कटौती होती है। इसके लिए रोस्टर निर्धारित किया जाए और अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों की क्षमता से अधिक मंहगी किताबें लगाई जाती हैं, इस पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा नगर में निर्माणाधीन रोडवेज़ बस स्टैंड का काम शीघ्र पूरा कराया जाए। एसडीएम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया है।