
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)। स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज में तहसील स्तरीय व जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डां राकेश निरंजन ने बताया कि 16 व 17 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद भी 19 अक्तूबर 23 को प्रातः 10 से जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा प्रतियोगिता का समापन 21 अक्टूबर को अपरान्ह 2 होगा।