कालपी (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ चैराहे पर बस में बैठने को लेकर विवाद हो गया। उक्त प्रकरण को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दो नामजद एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़ित नंदकिशोर पुत्र अमरचंद निवासी भेड़ी खुर्द थाना कदौरा ने दी तहरीर में बताया कि वह अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम करता है। बीती रात करीब 9ः30 बजे जोल्हूपुर मोड़ मैं शताब्दी बस मैं बैठने को लेकर आरोपियों सोनू व संतोष कुमार निवासीगण ग्राम जोल्हूपुर तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने लात घूसों से हमला करके उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।