अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रंजिश के चलते गांव की महिला के साथ गाली, गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही प्रदीप उर्फ पिंटू उसके परिवार से रंजिश मानकर आए दिन मारपीट करता रहता है। जिसक चलते उसका परिवार परेशान है। पीड़िता का आरोप है कि बुधवार की शाम वह घर के बाहर बैठी थी। तभी उक्त पिंटू वहां आया और अकारण ही गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसमें उसे चोटें आई हैं। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग दौड़े तो वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।