कोंच

समाजसेविका के निधन से शोक व्याप्त

कोंच(जालौन)। रोडवेज कर्मचारी संघ के मंडलीय पदाधिकारी रहे स्व महेंद्र सिंह व एमपीडीसी महाविद्यालय कोंच की प्रबंध समिति के मंत्री रहे स्व सुरेन्द्र सिंह व अनिल निरंजन की 93 वर्षीया समाजसेविका माँ किशोरी देवी का मंगलवार की देर रात निधन हो जाने पर क्षेत्र में शोक व्याप्त हुआ। किशोरी देवी का अंतिम संस्कार उनके ग्रह ग्राम तीतरा में किया गया। शिक्षक पुत्र अमरेंद्र सिंह निरंजन ने चिता को मुखाग्नि दी।इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।वहीं महेंद्र सुरेन्द्र दयाशंकर महाविद्यालय तीतरा में प्राचार्य डॉ भंवर सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष मीरा व सदस्य विनीता की सास किशोरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान मनोज निरंजन, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, हरीमोहन, अंशुल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button