कालपी (जालौन)। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव लुहरगांव में गाली गलौच व झगड़ा करने की घटना को लेकर 4 लोगों व नगर में उत्पात मचा रहे 1 आरोपी पर शांतिभंग की कार्यवाही की है।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लुहरगांव में दो पक्षों के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत मिलने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल यादव पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उत्पात मचाने के मामले में दोनों पक्षों के आरोपियों राहुल, महेंद्र, विक्रम सिंह तथा बब्बू राजा निवासीगण लुहरगांव को गिरफ्तार कर के शांति भंग की सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। इसी क्रम में नगर के मुहल्ला राजघाट में उत्पात मचा रहे ब्रह्मा सिंह को पुलिस ने पकड़कर शांति भंग की कार्यवाही कर दी।