अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रंजिश के चलते पड़ोसियों द्वारा लाठी, डंडों से महिला के साथ गाली, गलौज कर मारपीट करने एवं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी शकुंतला देवी पत्नी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी प्रदीप कुमार व उनके पिता नाथूराम उनसे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन गाली, गलौज करते हैं। लेकिन शांति बनाए रखने के लिए वह कोई जबाव नहीं देती है। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की शाम वह घर का काम कर रही थी। तभी प्रदीप वहां आए और गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने अपने पिता नाथूराम, पत्नी अनीता व मां लौंगश्री को लाठी, डंडे लेकर बुला लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों को आता देख उक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ओरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।